सेंसेक्स में 231 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार में गुरूवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 231.41 अंकों की तेजी के साथ 30,126.21 पर और निफ्टी 47.95 अंकों
की तेजी के साथ 9,359.90 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 174.92 अंकों की तेजी के साथ
30,069.72 पर खुला और 231.41 अंकों या 0.77 फीसदी बढ़कर 30,126.21 पर बंद
हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,169.95 के ऊपरी और 30,169.95 के
निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 70.65 अंकों की तेजी के साथ 14,880.86 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
54.79 अंकों की तेजी के साथ 15,430.96 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का सूचकांग निफ्टी 49.00 अंकों
की तेजी से साथ 9,360.95 पर खुला और 47.95 अंकों या 0.51 फीसदी की तेजी के
साथ 9,359.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,365.65 के
ऊपरी और 9,323.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 10 सेक्टरों में तेजी रही। बैंकिंग (2.32 फीसदी),
उपभोक्ता वस्तुएं (1.41फीसदी), वित्त (1.38 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता
वस्तुएं (1.08 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी
रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (0.80 फीसदी), धातु (0.77
फीसदी), ऊर्जा (0.65 फीसदी), ऑटो (0.55 फीसदी ) और तेल एवं गैस (0.53
फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ घर बैठे पाएं सांवली त्वचा छुटकारा ]
[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]
[@ कम नींद कर सकती है याददाश्त कमजोर]