बाजारों में तेजी,सेंसेक्स 245 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरूवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 245.11 अंकों की तेजी के साथ 26,878.24 पर और निफ्टी 83.30 अंकों
की तेजी के साथ 8,273.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 105.29 अंकों की तेजी के
साथ 26,738.42 पर खुला और 245.11 अंकों या 0.92 फीसदी तेजी के साथ
26,878.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,917.21 के ऊपरी
और 26,738.42 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी रही। अडानी पोर्ट्स (4.88
फीसदी), टाटा स्टील (3.47 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.18 फीसदी), ओएनजीसी (2.73
फीसदी) और पावर ग्रिड (2.50 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के 4 शेयरों टीसीएस (1.85 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.22 फीसदी),
इंफोसिस (0.19 फीसदी), एनटीपीसी (0.03 फीसदी) में गिरावट देखी गई।
निफ्टी सुबह 36.15 अंकों की तेजी के साथ 8,226.65 पर खुला और 83.30 अंकों
या 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 8,273.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,282.65 के ऊपरी और 8,223.70 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 161.00
अंकों की तेजी के साथ 12,355.63 पर और स्मॉलकैप 120.77 अंकों की तेजी के
साथ 12,493.47 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (3.00 फीसदी), आधारभूत
सामग्री (2.01 फीसदी), वाहन (1.84 फीसदी), तेल एवं गैस (1.79 फीसदी) और
औद्योगिक (1.71 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
(आईएएनएस)
[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]
[@ काली मिर्च के दाने संवार देंगे आपकी किस्मत]
[@ यहां था पैदा होते ही बेटी को मार देने का रिवाज, अब बेटी ने ही किया नाम रोशन]