सेंसेक्स में 255 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2017 | 

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 255.17 अंकों की तेजी के साथ 31,311.57 पर और निफ्टी 69.50 अंकों
की तेजी के साथ 9,657.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 112.58 अंकों की तेजी के
साथ 31,168.98 पर खुला और 255.17 अंकों या 0.82 फीसदी की तेजी के साथ
31,311.57 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,362.15 के
ऊपरी और 31,163.35 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक
10.41 अंकों की तेजी के साथ 14,817.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 13.27 अंकों
की गिरावट के साथ 15,653.97 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.35 अंकों की तेजी
के साथ 9,626.40 पर खुला और 69.50 अंकों या 0.72 फीसदी की तेजी के साथ
9,657.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,673.30 के ऊपरी और
9,614.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15
में तेजी रही। धातु (1.89 फीसदी), बैंकिंग (0.96 फीसदी), आधारभूत सामग्री
(0.86 फीसदी), वित्त (0.77 फीसदी) और ऊर्जा (0.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी
रही।
बीएसई के गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में -स्वास्थ्य सेवाएं
(0.48 फीसदी), रियल्टी (0.32 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ सामग्री (0.22 फीसदी)
और सूचना प्रौद्योगिकी (0.09 फीसदी) रहे। (आईएएनएस)
[@ आखिर क्या सुनना चाहती हैं गर्लफ्रेंड]
[@ जो भी यहां आया बन गया "पत्थर"]
[@ रोज बच्चों से कहना न भूलें ये 5 बातें ]