businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 27 अंकों की मामूली तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 27 points 182412मुंबई। रेड सिग्नल के साथ खुले देश के शेयर बाजार गुरूवार को पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए आने वाले एक्जिट पोल के इंतजार में मामूली तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 27.19 अंक बढ़कर 28,929.13 पर और निफ्टी 2.70 अंक बढ़कर 8,927.00 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 7.76 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 28,909.70 पर खुला और 27.19 अंकों या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 28,929.13 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स ने दिनभर के कारोबार में 28986.72 के ऊपरी और 28815.02 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 9.8 अंकों की कमजोरी के साथ 8,914.50 पर खुला और 2.70 अंक या 0.03 फीसदी बढ़कर 8,927.00 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। वाहन (0.56 फीसदी), उपभोक्ता गैरजरूरी वस्तुएं एवं सेवाएं (0.36 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.34 फीसदी), बैंकिंग (0.24 फीसदी) और वित्त (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

वहीं, धातु (0.65 फीसदी), तेल एवं गैस (0.65 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.64 फीसदी), दूरसंचार (0.47 फीसदी) और उपयोगी वस्तुएं (0.46 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप एवं स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के मिडकैप 28.59 अंक की गिरावट के साथ 13399.68 पर और स्मॉलकैप 12.11 अंक गिरकर 13620.79 पर बंद हुआ।

(आईएएनएस)

[@ मां‍गलिक दोष का हव्वा नहीं, निवारण के ये तरीके अपनाएं]


[@ ये 5 चीजें ना रखें घर में, वरना नहीं संवरेगी किस्मत]


[@ घर में लगाएं ये पौधे, खूब बरसेगा धन]


Headlines