businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख रहा

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 3 points 211492मुंबई | देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को मिलाजुला रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2.81 अंकों की मामूली तेजी के साथ 30,250.98 पर और निफ्टी 15.10 अंकों की तेजी के साथ 9,422.40 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 61.54 अंकों की तेजी के साथ 30,309.71 पर खुला और 2.81 अंक या 0.01 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 30,250.98 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,366.43 के ऊपरी और 30,207.11 निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 7.59 अंकों की तेजी के साथ 14957.13 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 8.25 अंकों की गिरावट के साथ 15,653.40 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.30 अंकों की तेजी के साथ 9,448.60 पर खुला और 15.10 अंकों या 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 9,422.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,450.65 के ऊपरी और 9,411.30 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 में तेजी रही। उपभोक्ता वस्तुएं (1.65 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.16 फीसदी), ऑटो (0.98 फीसदी), धातु (0.69फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बिजली (1.22 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.03 फीसदी), तेल एवं गैस (0.93 फीसदी), ऊर्जा (0.63 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.51 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)

[@ समझें अशुभ इशारें और ये करें उपचार]


[@ ये टाॅप 7 स्कूटर जल्दी देंगे देश में दस्तक]


[@ आखिर पीजी डिप्लोमा की डेफिनेशन क्या है?]