businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

 सेंसेक्स में 315 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 315 points 211068मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 314.92 अंकों की तेजी के साथ 30,248.17 पर और निफ्टी 90.45 अंकों की तेजी के साथ 9,407.30 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.53 अंकों की तेजी के साथ 29,988.78 पर खुला और 314.92 अंक या 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 30,248.17 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,271.60 के ऊपरी और 29987.44 निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 128.41 अंकों की तेजी के साथ 14,949.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 117.02 अंकों की तेजी के साथ 15,661.65 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.80 अंको की तेजी के साथ 9,339.65 पर खुला और 90.45 अंकों या 0.97 फीसदी की तेजी के साथ 9,407.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,414.75 के ऊपरी और 9,336.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही। दूरसंचार (4.59 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.81 फीसदी), वाहन (1.47 फीसदी), ऊर्जा (1.34 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (0.42 फीसदी) और रियल्टी (0.15 फीसदी) रहे। (आईएएनएस)

[@ राजनीति में दिलचस्पी तो बनाए इसमें Career]


[@ जानिए, दिमाग कैसे रोकता है गैरजरूरी सूचनाएं]


[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]