सेंसेक्स में 40 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 09, 2017 | 

मुंबई| देश के शेयर बाजार गुरुवार को उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ बंद
हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.78 अंकों की तेजी के साथ 28,329.70 पर और
निफ्टी 9.35 अंकों की तेजी के साथ 8,778.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
59.3 अंकों की बढ़त के साथ 28349.22 पर खुला और 39.78 अंकों या 0.14 फीसदी
की तेजी के साथ 28,329.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने
28469.48 अंकों के ऊपरी और 28152.18 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी
सुबह 26.5 अंकों की बढ़त के साथ 8,795.55 पर खुला और 9.35 अंकों या 0.11
फीदी की तेजी के साथ 8,778.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने
8,821.40 के ऊपरी और 8,724.10 अंकों के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी तेजी के साथ बंद हुए। मिडकैप 31.63 अंकों
की बढ़त के साथ 13,506.61 पर और स्मॉलकैप 25.29 अंकों की बढ़त के साथ
13,582.89 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 11 सेक्टरों में
तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.64 फीसदी), प्रौद्योगिक (1.62 फीसदी),
दूरसंचार (0.96 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.80 फीसदी) और रियल्टी
(0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
जबकि धातु (0.73 फीसदी),
बैंकिंग (0.47 फीसदी), वित्त (0.38 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.29 फीसदी)
और आधारभूत सामग्री (0.26 फीसदी) सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टर रहे।
(आईएएनएस)
[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]
[@ 12th के बाद इन्हे बना सकते है आप करियर ऑपशन्स ]
[@ यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’ ]