businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 496 अंक चढ़ा,निफ्टी सर्वोच्च स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Mar 14, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 496 points nifty at highest level 183984मुंबई। देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों का शेयर बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला। होली के अवकाश के बाद मंगलवार को खुले शेयर बाजारों में भारी तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 496.40 अंक की तेजी के साथ 29,442.63 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी ने इतिहास रचते हुए 152.45 अंक चढ़कर 9,122.75 के सर्वोच्च स्तर को छू लिया।

सेंसेक्स सुबह 491 अंकों की तेजी के साथ 29,437.23 पर खुला और 496.40 अंकों या 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 29,442.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29561.93 के वर्ष के सर्वोच्च और 29356.05 के निचले स्तर को छुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 157.1 अंकों की बढ़त के साथ 9,091.65 पर खुला और 152.45 अंकों या 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 9,087.00 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ दूरसंचार (0.56 फीसदी) और धातु (0.38 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई। वहीं पूंजीगत वस्तुएं (3.06 फीसदी), रियल्टी (2.57 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.40 फीसदी), वित्त (2.22 फीसदी) और बैंकिंग (1.93 फीसदी) सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टर रहे। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि वैसी तेजी देखने को नहीं मिली। मिडकैप सूचकांक 191.61 अंक बढ़कर 13557.20 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 162.52 अंकों की तेजी के साथ 13767.48 पर बंद हुआ। (आईएएनएस)

[@ आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल]


[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]


[@ डेयरी टेक्‍नोलॉजी में हैं उत्तम करियर]


Headlines