शेयर बाजारों में जोर तेजी,सेंसेक्स 521अंक चढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार तेजी देखी गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 520.91 अंकों की तेजी के साथ 28,050.88 पर और निफ्टी
157.50 अंकों की तेजी के साथ 8,677.90 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 126.92 अंकों की तेजी के साथ 27,656.89 पर खुला और 520.91
अंकों या 1.89 फीसदी तेजी के साथ 28,050.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 28,064.39 के ऊपरी और 27,652.76 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी सुबह 35.65 अंकों की तेजी के साथ 8,556.05 पर खुला और 157.50 अंकों
या 1.85 फीसदी तेजी के साथ 8,677.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,685.10 के ऊपरी और 8,555.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप में और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप
251.75 अंकों की तेजी के साथ 13,543.99 पर और स्मॉलकैप 170.92 अंकों की
तेजी के साथ 13,278.83 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही। वित्त (2.55 फीसदी), बैंकिंग (2.37
फीसदी), पूंजीगत (2.07 फीसदी), औद्योगिक (1.89 फीसदी) और सूचना
प्रौद्योगिकी (1.84 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई।
(आईएएनएस)