businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 63 अंकों की मजबूती

Source : business.khaskhabar.com | Mar 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 63 points 185245मुंबई | देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 63.14 अंकों की तेजी के साथ 29,648.99 पर और निफ्टी 6.35 अंकों की मजबूती के साथ 9,160.05 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 169.89 अंकों की तेजी के साथ 29,755.74 पर खुला और 63.14 अंकों या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 29,648.99 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29824.62 के ऊपरी और 29601.86 के निचले स्तर को छुआ।

जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.1 अंकों की तेजी के साथ 9,207.80 पर खुला और 6.35 अंकों या 0.07 फीसदी की मजबूती के साथ 9,160.05 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 सेक्टरों में गिरावट रही। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे : दूरसंचार (2.72 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.50 फीसदी) पूंजीगत वस्तुएं (0.47), वाहन (0.46 फीसदी) और बैंकिंग (0.46 फीसदी)। वहीं, बीएसई के तेजी वाले सेक्टर रहे तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.41 फीसदी), रियल्टी (0.78 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.71 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.10 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिला-जुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 19.21 अंकों की गिरावट के साथ 13893.14 पर और स्मॉलकैप 6.23 अंकों की तेजी के साथ 14012.63 पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)

[@ कुछ इस तरह पहचाने अपना हिडन टैलेंट]


[@ ख़ास खबर EXCLUSIVE:लोक संगीत को बचाना है लक्ष्य-सुप्रिया ]


[@ महिला बॉडीबिल्डर की ऐसी बॉडी देखकर सभी है हैरान]


Headlines