सेंसेक्स 67,निफ्टी 28 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2017 | 

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 67.35 अंक की तेजी के साथ 29,926.15 पर और निफ्टी 28.75 अंक की
तेजी के साथ 9,314.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों
पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 56.32 अंकों की तेजी के साथ 29,915.12 पर
खुला और 67.35 अंक या 0.23 फीसदी बढ़कर 29,926.15 पर बंद हुआ। दिन भर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 30,016.04 के ऊपरी और 29,877.41 के निचले स्तर को
छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 74.12 अंकों की तेजी के साथ 14,792.60 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
106.74 अंकों की तेजी के साथ 15,462.58 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.15 अंकों की
तेजी के साथ 9,311.45 पर खुला और 28.75 अंको या 0.31 फीसदी की मामूली तेजी
के साथ 9,314.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,338.70 के
ऊपरी 9,297.95 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 14
में तेजी रही। रियल्टी (4.53 फीसदी), दूरसंचार (1.98 फीसदी), सूचना
प्रौद्योगिकी (1.31 फीसदी) प्रौद्योगिकी (1.29 फीसदी)और आधारभूत सामग्री
(0.84 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेज खपत
उपभोक्ता वस्तुएं (0.64 फीसदी),पूंजीगत वस्तुएं (0.26 फीसदी), तेल एवं गैस
(0.22 फीसदी), ऊर्जा (0.19 फीसदी) और धातु (0.09 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें]
[@ ये 5 चीजें ना रखें घर में, वरना नहीं संवरेगी किस्मत]
[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]