businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 7 अंकों की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 7 points 210580मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 7.10 अंक की तेजी के साथ 29,933.25 पर और निफ्टी 2.80 अंक की मामूली तेजी के साथ 9,316.85 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 51.35 अंकों की तेजी के साथ 29,977.50 पर खुला और 7.10 अंक या 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 29,933.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,017.82 के ऊपरी और 29,911.44 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 28.53 अंकों की तेजी के साथ 14,821.13 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 82.05 अंकों की तेजी के साथ 15,544.63 पर बंद हुआ।

निफ्टी 23.30 अंकों की तेजी के साथ 9,337.35 पर खुला और 2.80 अंकों या 0.03 फीसदी मामूली तेजी के साथ 9,316.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,338.95 के ऊपरी और 9,307.70 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 12 में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (1.90 फीसदी), औद्योगिक (1.27 फीसदी), बिजली (0.99 फीसदी), धातु (0.76 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.76 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.76 फीसदी), उपभोक्ता वस्तुएं (0.63 फीसदी), बैंकिंग (0.19 फीसदी), वित्त (0.18 फीसदी)और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.14 फीसदी) प्रमुख रहे। (आईएएनएस)

[@ आमजन से दूर है दुनिया का तीसरा बड़ा खजाना]


[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]


[@ शहरों के ऎसे नाम सुनकर रोक ना पाएंगे हंसी ]