businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 76 अंकों की तेजी,30600 के पार

Source : business.khaskhabar.com | May 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 76 points crosses 30600 mark 214272मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही व यह नई ऊंचाइयों पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 76.17 अंकों की तेजी के साथ 30,658.77 पर और निफ्टी 13.50 अंकों की तेजी के साथ 9,525.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.93 अंकों की बढ़त के साथ 30,616.53 पर खुला और 76.17 अंक या 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 30,658.77 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,692.45 के ऊपरी और 30,519.14 निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 3.42 अंकों की गिरावट के साथ 15,076.97 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 28.72 अंकों की गिरावट के साथ 15,680.87 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.35 अंकों की तेजी के साथ 9,517.60 पर खुला और 13.50 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 9,525.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,532.60 के ऊपरी और 9,486.10 निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 12 में तेजी रही। धातु (2.37 फीसदी), दूरसंचार (0.89 फीसदी), वाहन (0.57 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.53 फीसदी) और औद्योगिक (0.32 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.76 फीसदी), तेल एवं गैस (0.37 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.30 फीसदी), ऊर्जा (0.25 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)

[@ न करें ऐसा काम, नहीं तो हो सकती हैं ऐसी बीमारी]


[@ ये गहने खो जाएं तो समझाे दुर्भाग्‍य आने वाला है...]


[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]