सेंसेक्स में 81 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार
को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81.07 अंकों की तेजी के साथ
31,109.28 पर और निफ्टी 9.80 अंक की तेजी के साथ 9,604.90 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स 83.83 अंकों की गिरावट के साथ 30,944.38 पर खुला और 81.07 अंकों
या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 31,109.28 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में
सेंसेक्स ने 31,214.39 के ऊपरी और 30,869.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 150.00 अंकों की गिरावट के साथ 14,369.90 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
231.13 की गिरावट के साथ 14,855.13 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.05
अंकों की गिरावट के साथ 9,560.05 पर खुला और 9.80 अंक या 0.10 फीसदी की
तेजी के साथ 9,604.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने
9,637.75 के ऊपरी और 9,547.70 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19
सेक्टरों में से 4 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.55 फीसदी),
ऑटो (0.30 फीसदी), ऊर्जा (0.20 फीसदी) व उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.10
फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी
(4.39 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (2.75 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.27
फीसदी), बिजली (1.15 फीसदी) और औद्योगिक (1.06 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ ...तो ऎसी सैंडल पहनने वाली लडकियां होती हैं ईमानदार]
[@ इस बारे में बेटी नहीं लेती मां केटी की राय ]
[@ स्लीपिंग पोजिशन बताएंगी आपके रोमांस के राज]