सेंसेक्स में 81 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2017 | 

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 80.72 अंक की तेजी के साथ 31,271.28 पर और निफ्टी 26.75 अंकों की
तेजी के साथ 9,663.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 62.15 अंक की तेजी के साथ
31,252.71 पर खुला और 80.72 अंक या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 31,271.28 पर
बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,346.99 के ऊपरी और
31,172.98 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप
सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 68.46 अंकों की तेजी
के साथ 14,800.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 115.33 अंकों की तेजी के साथ
15,425.86 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों
पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.8 अंकों की तेजी के साथ 9,663.95 पर
खुला और 26.75 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 9,663.90 पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,678.55 के ऊपरी और 9,630.55 के निचले
स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही।
स्वास्थ्य सेवाएं (1.08 फीसदी), धातु (0.97 फीसदी), ऊर्जा (0.89 फीसदी),
बैंकिंग (0.73 फीसदी) और वाहन (0.70 फीसदी) तेजी वाले शेयरों में प्रमुख
रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.97 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.52 फीसदी) रहे। (आईएएनएस)
[@ महिलाओं को करना है इम्प्रेस तो अपनाएं ये टिप्स]
[@ आसानी से पता कर सकते हैं किसने चेक किया आपका फेसबुक प्रोफाइल]
[@ अनोखा जिम, लडकियां देती है मसल्स बनाने की ट्रेनिंग]