सेंसेक्स में 85 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार गुरूवार को उतार-चढाव के बीच मजबूती के साथ बंद
हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84.97 अंकों की तेजी के साथ 28,226.61 पर बंद
हुआ, जबकि निफ्टी 17.85 अंकों की तेजी के साथ 8734.25 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 26.19 अंकों की बढत के साथ 28,167.83 पर खुला और 84.97 अंकों
या 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 28,226.61 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 28,299.92 के ऊपरी और 28,070.81 अंकों के निचले स्तर को
स्पर्श किया।
निफ्टी 8.35 अंकों की बढत के साथ 8,724.75 पर खुला और 17.85 अंकों या 0.20
फीसदी की तेजी के साथ 8734.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने
8,757.60 अंकों के ऊपरी और 8,685.80 अंकों के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 120.12
अंकों की तेजी के साथ 13,205.36 पर और स्मॉलकैप 125.48 अंकों की तेजी के
साथ 13,278.62 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं
(2.18 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.79 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.78
फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.68 फीसदी) और दूरसंचार (1.57 फीसदी) में सर्वाधिक
तेजी रही।
बीएसई के 5 सेक्टरों में वाहन (1.07 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.79),
औद्योगिक (0.42 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.25 फीसदी) और उपभोक्ता गैर
अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.16 फीसदी) में गिरावट रही।
(आईएएनएस)
[@ अगर आपकी कुंडली में हैं ये कारक, तो होगी लव मैरिज!]
[@ करियर टिप्स: एडवेंचर से पूर्ण रिवर राफ्टिंग]
[@ लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके ]