सेंसेक्स तेजी के साथ बंद
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 85.82 अंक बढ़कर 29,422.39 पर और निफ्टी 32.90 अंक की तेजी के साथ
9,136.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित
संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 22.02 अंकों की तेजी के साथ 29,358.59 पर
खुला और 85.82 या 0.29 फीसदी बढ़कर 29,422.39 पर बंद हुआ। दिन भर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 29,453.06 और 29,341.68 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 95.23 अंकों की तेजी के साथ 14,485.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
170.78 की तेजी के साथ 15,128.08 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.60 की मामूली बढ़त
के साथ 9,108.10 पर खुला और 32.90 अंकों या 0.36 फीसदी की मामूली तेजी के
साथ 9,136.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,143.90 के
ऊपरी और 9,102.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में
से 14 में तेजी रही। रियल्टी (2.14 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.54 फीसदी),
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.23 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं
सेवाएं (1.00 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.99 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी
रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में- बैंकिंग (0.53 फीसदी), ऊर्जा (0.30
फीसदी), तेल एवं गैस (0.25 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ जानते है,मस्तिष्क कैसे लेता है जोखिम भरा फैसला]
[@ मूलांक के अनुसार हो आपका पर्स तो कभी नहीं रहेगी पैसों की किल्लत ]
[@ इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!]