businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 5 अंकों की मामूली बढ़त

Source : business.khaskhabar.com | Feb 10, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains mere 5 points 170495मुंबई | देश के शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 4.55 अंकों की बढ़त के साथ 28,334.25 पर और निफ्टी 15.15 अंकों की बढ़त के साथ 8,793.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.47 अंकों की मजबूती के साथ 28,367.17 पर खुला और 4.55 अंकों या 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 28,334.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28456.18 के ऊपरी और 28286.80 के निचले स्तर को स्पर्श किया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 33.95 अंकों की तेजी के साथ 8,812.35 पर खुला और 15.15 अंकों या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 8,793.55 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दिनभर के कारोबार में 8,822.10 के ऊपरी और 8,771.20 के निचले स्तर को स्पर्श किया।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में जहां गिरावट दर्ज की गई, वहीं स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 38.20 की गिरावट के साथ 13468.41 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 18.42 अंकों की तेजी के साथ 13601.31 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 में गिरवाट दर्ज की गई। स्वास्थ्य सेवाएं (0.88 फीसदी), तेल एवं गैस (0.69 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.62 फीसदी), ऑटो (0.47 फीसदी) और ऊर्जा (0.27 फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।

जबकि सूचना प्रौद्योगिकी (2.06 फीसदी), प्रौद्योगिक (1.61 फीसदी), पूंजीगत सेवाएं (0.42 फीसदी), बैंकिंग (0.24 फीसदी) और बिजली (0.12 फीसदी) सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टर रहे।
(आईएएनएस)

[@ आमिर,सलमान के मुकाबले घटा स्टारडम,‘AA’से‘A’श्रेणी में आएSRK]


[@ देनी है सपनो को लंबी उड़ान..तो पढ़े!]


[@ ये हैं Same To Same...,जो देखे हो जाए कंफ्यूज़]


Headlines