शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती
Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 125.01 अंकों की मजबूती के साथ 27,500.59 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 36.60 अंकों की बढ़त के साथ 8,512.40 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 87.25 अंकों की मजबूती के साथ 27462.83 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8,475.80 अंकों की मजबूती के साथ 8,499.45 पर खुला।
[@ इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .]
[@ नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य]
[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]