शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती
Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.35 बजे 98.86 अंकों की बढ़त के साथ 30,042.10 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 28.85 अंकों की मजबूती के साथ 9,335.45 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.96 अंकों की बढ़त के साथ 30,030.20 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.60 अंकों की बढ़त के साथ 9,336.20 पर खुला।
[@ क्या कभी देखीं है ऎसी फल, सब्जियां, देखें तस्वीरें]
[@ ये बातें सुनने के लिए बेकरार रहती हैं लडकियां]
[@ ऐसे लोग कम संतुष्ट होते हैं अपने जीवन से]