शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती
Source : business.khaskhabar.com | May 10, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.55 बजे 216.82 अंकों की बढ़त के साथ 30,150.07 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 60.20 अंकों की मजबूती के साथ 9,377.05 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.53 अंकों की बढ़त के साथ 29,988.78 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 22.80 अंकों की बढ़त के साथ 9,339.65 पर खुला।
[@ जानिए एक रोबोट और लडकी की अद्भुत प्रेम कहानी]
[@ अब नींद से घटेगा मोटापा, वो भी ऐसे... ]
[@ इन 10 टोटकों से रहेंगे आजीवन स्वस्थ, नहीं पडेंगे बीमार ]