शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मजबूती
Source : business.khaskhabar.com | May 22, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.58 बजे 126.50 अंकों की बढ़त के साथ 30,591.42 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.55 अंकों की मजबूती के साथ 9,462.45 पर कारोबार करते देखे गए।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 173.96 अंकों की बढ़त के साथ 30638.88 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.35 अंकों की बढ़त के साथ 9,480.25 पर खुला।
[@ यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा]
[@ ऐसे 5 लड़के पसंद आते है लड़कियों को]
[@ जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी]