businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स ने लगाई 290 अंकों की छलांग

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex leaps 290 points 193658मुंबई| देश के शेयर बाजार सोमवार को तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 289.72 अंकों की तेजी के साथ 29,910.22 पर और निफ्टी 64.10 अंकों की मजबूती के साथ 9,237.85 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.23 अंकों की बढ़त के साथ 29,737.73 पर खुला और 289.72 अंकों या 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 29,910.22 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29926.94 के ऊपरी और 29705.72 के निचले स्तर को छुआ।

जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 46.85 अंकों की बढ़त के साथ 9,220.60 पर खुला और 64.10 अंकों या 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 9,237.85 पर बंद हुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे : पूंजीगत वस्तुएं (3.47 फीसदी), औद्योगिक (2.17 फीसदी), ऊर्जा (1.73 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.05 फीसदी) और वित्त (0.82 फीसदी)।

वहीं, बीएसई के तीन सेक्टरों - प्रौद्योगिकी (0.93 फीसदी), दूरसंचार (0.86 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.86 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 93.04 अंकों की तेजी के साथ 14189.69 पर और स्मॉलकैप 186.37 अंकों की तेजी के साथ 14620.23 पर बंद हुआ। (आईएएनएस)

[@ जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले ध्यान में रखें ये बातें ]


[@ प्रोफेशनल हुए सितारे, ब्रेकअप के बाद आई फिल्में, कुछ सफल, कुछ असफल]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]


Headlines