सेंसेक्स 3 अंक गिरा, निफ्टी 2 अंक चढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार में बुधवार को मिला-जुला रूख देखा गया। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 2.76 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 26,210.68 पर और
निफ्टी 2.00 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,034.85 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 29.75 अंकों की तेजी के साथ 26243.19 पर खुला और 2.76 अंकों
या 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 26,210.68 पर बंद हुआ। दिनभर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 26415.05 के ऊपरी और 26191.72 के निचले स्तर को
छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी सुबह 14.7 अंकों की तेजी के साथ 8,047.55 पर खुला और 2.00 अंकों या
0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 8,034.85 पर बंद हुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी देखी गई।
मिडकैप 61.99 अंकों
की बढ़त के साथ 11764.82 पर और स्मॉलकैप 102.28 अंकों की मजबूती के साथ
11823.11 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (0.82
फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.61 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य
वस्तुएं एवं सेवाएं (0.39 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.34 फीसदी) और वित्त
(0.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऊर्जा (0.32 फीसदी), तेल
एवं गैस (0.27 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.09 फीसदी), धातु (0.07 फीसदी)
और बैंकिंग (0.02 फीसदी)।
(आईएएनएस)