businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स ने शुरूआती लाभ गंवाया

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex loses steam after initial gains 207382मुंबई। मंगलवार को सेंसेक्स ने शुरूआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह मात्र 2.78 अंक की बढत के साथ 29,921.18 अंक पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में बढत के साथ शुरूआती के बीच वाहन और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच बाजार में सीमित बढत रही।

सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 150 अंक की बढत के साथ खुलकर 30,000 अंक के स्तर को छू गया और 30,069.24 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन बाद में सेंसेक्स इस बढत को कायम नहीं रख पाया और अंत में मात्र 2.78 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढत के साथ 29,921.18 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 9,352.55 से 9,269.90 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 9.75 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढत के साथ 9,313.80 अंक पर बंद हुआ।

सुबह कंपनियों के चौथी तिमाही परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने के बाद बाजार में आज लिवाली का जोर रहा जिससे कारोबार के शुरूआती दौर में ही बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 134 अंक चढकर 30,000 अंक से उच्च पर निकल गया। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरूआती दौर में 134.33 अंक यानी 0.44 प्रतिशत चढ़कर 30,052.73 अंक पर पहुंच गया।

इससे पहले दो सत्रों में सेंसेक्स में 214.95 अंक की गिरावट आई थी। टिकाऊ उपभोक्ता सामान, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, धातु, आटो, बैंक और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के समूह सूचकांक सभी सकारात्मक दायरे में रहे। इनमें 0.96 प्रतिशत तक की मजबूती रही। निफ्टी भी इस दौरान 37.75 अंक यानी 0.40 प्रतिशत बढकर 9,341.85 अंक पर पहुंच गया।

कंपनियों के उत्साहवर्धक परिणाम आने और अप्रैल माह के दौरान वाहन बिक्री के आंकडों से कारोबारी धारणा बेहतर रही। दूसरी तरफ एशियाई बाजारों से मिला जुला रूख देखने को मिला। कारोबार की शुरूआत में मारूति सुजूकी, हीरो मोटो कार्प, ओएनजीसी, बजाज आटो, एचडीएफसी लिमिटेड, एशियन पेंट, टीसीएस, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी लिमिटेड, इनफोसिस और विप्रो के शेयरों में तेजी देखने को मिली।

[@ विवाह में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये उपाय]


[@ 10 साल पहले अभिषेक ने ऐश्वर्या को ऐसे किया था प्रपोज, तब मानी थी]


[@ डॉक्टरी,इंजीनियरिंग छोडो, शौक को बनाएं करिअर]