सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर,50 अंक ऊपर
Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2017 | 

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 50.12 अंक की तेजी के साथ 31,159.40 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर और
निफ्टी 19.65 अंकों की तेजी के साथ 9,624.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
2.45 अंकों की बढ़त के साथ 31,111.73 पर खुला और 50.12 अंकों या 0.16 फीसदी
की तेजी के साथ 31,159.40 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने
31,220.38 के ऊपरी और 31,064.04 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक
119.86 अंकों की तेजी के साथ 14,489.76 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 68.91अंकों
की तेजी के साथ 14,924.04 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)
का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.25 अंकों की गिरावट के
साथ 9,590.65 पर खुला और 19.65 अंकों या 0.20 की तेजी के साथ 9,624.55 पर
बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,635.30 के ऊपरी और 9,581.20 के
निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 में तेजी रही।
स्वास्थ्य सेवाएं (2.28 फीसदी), रियल्टी (1.16 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं
(0.86 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.81 फीसदी)व बैंकिंग (0.59) में तेजी रही।
बीएसई
के गिरावट वाले सेक्टरों में- पूंजीगत वस्तुएं (1.01 फीसदी), तेज खपत
उपभोक्ता वस्तुएं (0.98 फीसदी), दूरसंचार (0.98 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ
वस्तुएं (0.86 फीसदी) और बिजली (0.20 फीसदी) प्रमुख रहे। (आईएएनएस)
[@ जीवन में सब कुछ ठीक नहीं तो, जानिएं कौनसा ग्रह कर रहा है गडबड!]
[@ फ्रांस में अब दुबली-पतली नहीं, ऐसी मॉडल कर सकेंगी मॉडलिंग]
[@ करनी हैं विदेश में पढ़ाई तो जरूर पढ़े]