सेंसेक्स में 12 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 14, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 12.31 अंकों की गिरावट के साथ 28,339.31 पर और निफ्टी 12.75
अंकों की गिरावट के साथ 8,792.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)
का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34.5 अंकों की मजबूती
के साथ 28,386.12 पर खुला और 12.31 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ
28,339.31 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,393.42 के ऊपरी
और 28,263.45 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी सुबह 14.85 अंकों की तेजी के साथ 8,819.90 पर खुला और 12.75 अंकों
या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 8,792.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,820.45 के ऊपरी और 8,772.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट देखी गई।
मिडकैप 75.36
अंकों की गिरावट के साथ 13,342.59 पर और स्मॉलकैप 84.82 अंकों की गिरावट के
साथ 13,438.83 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.85 फीसदी),
प्रौद्योगिकी (0.32 फीसदी), ऊर्जा (0.16 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.14
फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.09 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- औद्योगिक (1.13 फीसदी),
आधारभूत सामग्री (1.11 फीसदी), वाहन (1.09 फीसदी), धातु (0.93 फीसदी) और
रियल्टी (0.72 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ क्या लिखा टीशर्ट पर कि विवादों में आ गई प्रियंका]
[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं.... ]
[@ प्याज बहुत ही उपयोगी,इसमें हैं एंटी बैक्टीरियल गुण]