शेयरों में गिरावट,सेंसेक्स104 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 27, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 103.61 अंक गिरकर 30,029.74 पर और निफ्टी 9.70 अंक की गिरावट के
साथ 9,342.15 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 8.04 की तेजी के साथ 30,141.39 पर
खुला और 103.61 अंक या 0.34 फीसदी गिरकर 30,029.74 पर बंद हुआ। दिन भर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 30,184.22 के ऊपरी और 29,973.40 के निचले स्तर को
छुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 शेयरों में तेजी रही। एचडीएफसी
बैंक (1.28 फीसदी), गेल (1.18 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.14 फीसदी), इंफोसिस
(1.08 फीसदी)और विप्रो (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स
के गिरावट वाले शेयरों में ल्यूपिन (2.48 फीसदी), एक्सिस बैंक(2.19
फीसदी), आईटीसी (1.91 फीसदी), टाटास्टील (1.87 फीसदी) और भारतीय स्टेट बैंक
(1.55 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी रही और
स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 9.72 की तेजी
के साथ 14,772.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 3.17 की गिरावट के साथ 15,282.66
पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित
संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.30 की बढ़त के साथ 9,359.15 पर खुला और 9.70 या
0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 9,342.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में
निफ्टी ने 9,367.15 के ऊपरी और 9,322.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के 19 सेक्टरों में से 11 में तेजी रही। रियल्टी (0.69 फीसदी), सूचना
प्रौद्योगिकी (0.52 फीसदी), तेल एवं गैस (0.41 फीसदी), प्रौद्योगिकी(0.40
फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.33) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट
वाले सेक्टरों में धातु (1.03 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.72
फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.71 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं
सेवाएं (0.26 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.23 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ यहां उलटा स्वस्तिक बनाओ और मुंहमांगी मुराद पाओ
]
[@ पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो करें ये खास उपाय]
[@ मांगलिक दोष का हव्वा नहीं, निवारण के ये तरीके अपनाएं]