सेंसेक्स 131 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 130.87 अंक गिरकर 29,575.74 पर और निफ्टी 16.85 अंकों की गिरावट
के साथ 9,181.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 46.01 अंकों की बढत के साथ 29,752.62 पर खुला और 130.87 अंक
या 0.44 फीसदी गिरकर 29,575.74 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स
ने 29831.32 के ऊपरी और 29,553.04 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही।
बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 89.13 अंकों की बढत के साथ 14,322.29 पर और स्मॉल कैप सूचकांक
94.61 अंकों की बढत के साथ 14,776.03 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी 27.30 अंकों की बढत के साथ 9225.60 पर खुला और 16.85 या 0.18 फीसदी
की गिरावट के साथ 9,181.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने
9,225.65 के ऊपरी और 9,174.85 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 13 में तेजी रही। धातु (0.93 फीसदी), तेल एवं
गैस( 0.88 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.77 फीसदी), औद्योगिक (0.69 फीसदी),
दूरसंचार (0.53 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में-सूचना प्रौद्योगिकी (1.62 फीसदी),
प्रौद्योगिकी (1.10 फीसदी) रियल्टी (0.70 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं
(0.42 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.06 फीसदी ) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ पति को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये विधि]
[@ रिटायरमेंट बाद नो टेंशन क्योंकि]
[@ शरीर में किसी काम के नहीं हैं ये अंग]