शेयरबाजारों में गिरावट,सेंसेक्स 14 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | May 31, 2017 | 

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 13.60 अंक गिरकर 31,145.80 पर और निफ्टी 3.30 अंक की गिरावट के
साथ 9,621.25 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 63.11 अंकों की तेजी के
साथ 31,222.51 पर खुला और 13.60 अंक या 0.04 फीसदी गिरकर 31,145.80 पर बंद
हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,255.28 के ऊपरी और 31,107.48 के
निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी
रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 135.53 अंक की तेजी के साथ 14,625.29 पर और
स्मॉलकैप सूचकांक 156.17 अंक की तेजी के साथ 15,080.21 पर बंद हुआ।
नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12
अंक की तेजी के साथ 9,636.55 पर खुला और 3.30 अंकों या 0.03 फीसदी की
गिरावट के साथ 9,621.25 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों
में तेजी रही। उपभोक्ता सेवाएं (1.03 फीसदी), रियल्टी (0.97 फीसदी),
उपभोक्ता गैरअनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ
वस्तुएं (0.78 फीसदी) और वाहन (0.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई
के गिरावट वाले सेक्टरों में - धातु (1.43 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी
(0.77 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी) और ऊर्जा (0.55 फीसदी) रहे।
(आईएएनएस)
[@ जानिए,जौ के पानी के चमत्कारिक फायदे...]
[@ बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय]
[@ बॉडी पार्ट्स से जानें कौन होगी आपकी लेडी लक]