बाजारों में गिरावट,सेंसेक्स 14 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2017 | 

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 13.89 अंकों की गिरावट के साथ 31,283.64 पर और निफ्टी 19.90 अंकों
की गिरावट के साथ 9,633.60 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज
(बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 4.65 अंकों
की तेजी के साथ 31,302.18 पर खुला और 13.89 अंकों या 0.04 फीसदी की गिरावट
के साथ 31,283.64 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,336.44
के ऊपरी और 31,193.61 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.40 अंकों की
गिरावट के साथ 9,648.10 पर खुला और 19.90 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के
साथ 9,633.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,650.45 के
ऊपरी और 9,608.60 के निचले स्तर को छुआ।
वहीं, बीएसई के मिडकैप और
स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 5.45 अंकों की
तेजी के साथ 14,850.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 16.55 अंकों की तेजी के साथ
15,696.27 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से चार में तेजी
रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.73 फीसदी), रियल्टी (0.51 फीसदी), बिजली
(0.19 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई
के गिरावट वाले सेक्टरों में - धातु (1.20 फीसदी), तेल एवं गैस (0.86
फीसदी), ऑटो (0.66 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.50 फीसदी) और
प्रौद्योगिकी (0.47 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ लडके कौन सी बात पसंद करते हैं लडकियों में]
[@ अचानक बदला इस लडकी का ब्लड ग्रुप, जानिए कैसे]
[@ ...तो ऎसी सैंडल पहनने वाली लडकियां होती हैं ईमानदार]