बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 145 अंक गिरा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 02, 2017 | 

मुंबई। जीडीपी आंकडों के बाद बाजार में आए उत्साह के बीच देश के शेयर
बाजारों में गुरूवार को भी तेजी का रूख रहा लेकिन बिकवाली के दबाव में
गिरावट के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स 144.70 अंकों की गिरावट के साथ 28,839.79 पर और निफ्टी 46.05
अंकों की गिरावट के साथ 8,899.75 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 132.89 अंकों की तेजी
के साथ 29,117.38 पर खुला और 144.70 अंकों या 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ
28,839.79 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,145.62 के
ऊपरी और 28,784.31 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
निफ्टी 37.05 अंकों की बढ़त के साथ 8,982.85 पर खुला और 46.05 अंकों या
0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 8,899.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,992.50 के ऊपरी और 8,879.80 के निचले स्तर को स्पर्श किया।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से सिर्फ वाहन (0.28 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई,
जबकि रियल्टी (4.34 फीसदी), बिजली (1.91 फीसदी), उपयोगी वस्तुएं (1.79
फीसदी), दूरसंचार (1.69 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (1.53 फीसदी) में
सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप
सूचकांक 191.78 अंक गिरकर 13,377.78 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 178.34 अंक की
गिरावट के साथ 13,574.48 पर बंद हुआ।
(आईएएनएस)
[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]
[@ कुतुबमीनार से भी ऊंचा राजस्थान का यह किला]
[@ राहु का यह योग बनता है तलाक का कारण, जानिए राहु के दोष और उपाय]