सेंसेक्स 145 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट
रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 144.87 अंक गिरकर 29,643.48 पर और निफ्टी
33.55 अंकों की गिरावट के साथ 9,203.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 50.47 अंकों की तेजी के साथ 29,838.82 पर खुला और 144.87
अंकों या 0.49 फीसदी गिरकर 29,643.48 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में
सेंसेक्स ने 29,838.82 के ऊपरी और 29,549.74 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही।
बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 31.85 अंकों की गिरावट के साथ 14,346.87 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
72.60 अंकों की गिरावट के साथ 14,852.27 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी 5.50 अंकों की तेजी के साथ 9,242.50 पर खुला और 33.55 अंकों या 0.36
फीसदी की गिरावट के साथ 9,203.45 पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में
निफ्टी ने 9,246.40 के ऊपरी और 9,161.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 3 सेक्टरों - रियल्टी (0.81 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं
(0.62 फीसदी) और दूरसंचार (0.40 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में उपभोक्ता सेवाएं (1.25 फीसदी), उपभोक्ता
टिकाऊ वस्तुएं (1.01 फीसदी), बिजली (0.97 फीसदी), औद्योगिक (0.79 फीसदी) और
धातु (0.66 फीसदी) प्रमुख रहे। (आईएएनएस)
[@ बच्चों को नजर से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय]
[@ रूखी त्वचा के लिए महंगा नहीं सस्ता और असदार घरेलू इलाज]
[@ दिव्या भारती....एक अनसुलझी पहेली]