बाजारों में गिरावट,सेंसेक्स 182 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2017 | 

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 182.03 अंक गिरकर 29,461.45 पर और निफ्टी 52.65 अंकों की गिरावट
के साथ 9,150.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 6.36 अंकों की गिरावट के साथ 29637.12
पर खुला और 182.03 अंक या 0.61 फीसदी गिरकर 29,461.45 पर बंद हुआ। दिन भर
के कारोबार में सेंसेक्स ने 29660.48 के ऊपरी और 29442.26 के निचले स्तर को
छुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयरों में तेजी रही।
सनफार्मा (1.39 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.94 फीसदी), रिलायंस (0.75 फीसदी),
एचडीएफसी (0.61 फीसदी) और एशियन पेंट (0.49 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स
के गिरावट वाले शेयरों में- इंफोसिस (3.86 फीसदी), भारती एयरटेल (3.03
फीसदी), टाटा स्टील (2.92 फीसदी), टीसीएस (2.77 फीसदी) और टाटा मोटर्स
(2.63 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों
में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 4.09 अंकों की तेजी के साथ 14350.96
पर और स्मॉलकैप सूचकांक 28.89 अंकों की तेजी के साथ 14881.16 पर बंद हुआ।
नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी
0.95 अंकों की गिरावट के साथ 9,202.50 पर खुला और 52.65 अंकों या 0.57
फीसदी की गिरावट के साथ 9,150.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी
ने 9,202.65 का उच्चतम और 9,144.95 का निम्नतम स्तर छुआ।
बीएसई के
19 सेक्टरों में से 7 में तेजी रही। तेल एवं गैल (1.04 फीसदी), रियल्टी
(0.92 फीसदी), ऊर्जा (0.75 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.64 फीसदी) और
उपभोक्ता सेवाएं (0.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के
गिरावट वाले शेयरों में धातु (2.84 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.73
फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.62 फीसदी), दूरसंचार (2.15 फीसदी) और आधारभूत
सामग्री (1.66 फीसदी) प्रमुख रहे।
बीएसई के कारोबार का रुझान
नकारात्मक रहा। कुल 1,421 शेयरों में तेजी और 1,482 शेयरों में गिरावट रही,
जबकि 145 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
(आईएएनएस)
[@ ये युवक रोज खा जाता है छिपकली और बिच्छू]
[@ सोफिया ने कराया सुपरहॉट फोटोशूट]
[@ इस महीने में जन्मी लड़कियों का ऐसा होता है स्वभाव]