businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 184 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex plummets 184 points 172855मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 183.75 अंकों की गिरावट के साथ 28,155.56 पर और निफ्टी 67.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,724.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 69.2 अंकों की गिरावट के साथ 28,270.11 पर खुला और 183.75 अंकों या 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 28,155.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,382.32 के ऊपरी और 28,102.23 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 13.35 अंकों की कमजोरी के साथ 8,778.95 पर खुला और 67.60 अंकों या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 8,724.70 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,807.90 के ऊपरी और 8,712.85 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 154.77 अंकों की गिरावट के साथ 13,187.82 पर और स्मॉलकैप 204.01 अंकों की गिरावट के साथ 13,234.82 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से केवल एक सेक्टर तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.08 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- रियल्टी (3.53 फीसदी), औद्योगिक (3.10 फीसदी), वाहन (3.03 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.90 फीसदी) और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (1.61 फीसदी)। (आईएएनएस)

[@ गर्लफ्रेंड पर आजमाए रेसलरों के सारे मूव्स,देखें तस्वीरें]


[@ इस अभिनेत्री के जूते की कीमत जान उड जाएंगे आपके होश!]


[@ देह व्यापार करने वालों की अब खैर नहीं....]


Headlines