सेंसेक्स 221 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2017 | 

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 220.73 अंक गिरकर 29,706.61 पर और निफ्टी 63.65 अंक की गिरावट के
साथ 9,198.30 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 76.63 अंकों की गिरावट के साथ
29,850.71 पर खुला और 220.73 अंक या 0.74 फीसदी गिरकर 29,706.61 पर बंद
हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 29,886.12 के ऊपरी और 29,668.45 के
निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी
गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 43.38 अंकों की गिरावट के साथ
14,233.16 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 69.55 अंकों की गिरावट के साथ 14681.42
पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी
सूचकांक निफ्टी 38.25 अंकों की गिरावट के साथ 9,223.70 पर खुला और 63.65
अंकों या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 9,198.30 पर बंद हुआ।
बीएसई
के 19 सेक्टरों में तीन -दूरसंचार (0.75 फीसदी), तेल और गैस (0.48 फीसदी)
और पूंजीगत वस्तुएं (0.10 फीसदी)- में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले
सेक्टरों में स्वास्थ्य सेवाएं (1.43 फीसदी), धातु (1.24 फीसदी), रियल्टी
(1.19 फीसदी), बैंकिंग (0.96 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.75 फीसदी)
प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ विवाह में आ रही है परेशानी तो अपनाएं ये उपाय]
[@ फेसबुक पर हुआ इश्क भारी पडा युवती को
]
[@ नींद में आते हैं बुरे सपने? हो जाइए सावधान!]