शेयर बाजारों में गिरावट,सेंसेक्स 232 अंक गिरा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2016 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 231.94 अंकों की गिरावट के साथ 26,515.24 पर और निफ्टी 90.95
अंकों की गिरावट के साथ 8,170.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 21.87 अंकों की गिरावट के साथ 26725.31 पर खुला और 231.94
अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट की गिरावट के साथ 8,170.80 पर बंद हुआ।
दिनभर
के कारोबार में सेंसेक्स ने 26725.31 के ऊपरी और 26468.59 के निचले स्तर को
छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। ओनजीसी (1.43 फीसदी),
एनटीपीसी (0.82 फीसदी), टीसीएस (0.58 फीसदी), सनफार्मा (0.49 फीसदी)और
लार्सन एंड टुब्रो (0.26 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एशियन पेंट (3.33 फीसदी),
एक्सिस बैंक (2.56 फीसदी), बजाज ऑटो (2.52 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.05
फीसदी) और हीरोमोटोकॉर्प (1.97 फीसदी)।
निफ्टी सुबह 31.1 अंकों की कमजोरी के साथ 8,230.65 पर खुला और 90.95 अंकों
या 1.10 फीसदी गिरावट के साथ 8,170.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,230.65 के ऊपरी और 8,154.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप
139.57 अंकों की गिरावट के साथ 12395.65 पर और स्मॉलकैप 89.45 अंकों की
गिरावट के साथ 12230.63 पर बंद हुआ।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टर रहे
- वाहन (1.73 फीसदी), बैंकिंग (1.67 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य
वस्तुएं एवं सेवाएं (1.54 फीसदी), वित्त (1.45 फीसदी) और दूरसंचार (1.28
फीसदी)।
बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 1,098 शेयरों में तेजी और
1,532 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 148 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं
हुआ।
(आईएएनएस)