शेयर बाजारों में गिरावट रही
Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2017 | 

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 26.38 अंक गिरकर 29,894.80 पर और निफ्टी 1.85 अंक की मामूली
गिरावट के साथ 9,311.95 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का
30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 63.77 अंकों की तेजी के
साथ 29984.95 पर खुला और 26.38 अंक या 0.09 फीसदी गिरकर 29,894.80 पर बंद
हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,020.59 के ऊपरी और 29,846.57 के
निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और
स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 45.13 अंकों
की गिरावट के साथ 14,810.21 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 10.16 अंकों की तेजी के
साथ 15,430.96 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.90 अंकों की तेजी के साथ
9,344.70 पर खुला और 1.85 अंकों या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 9,311.95
पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,346.30 के ऊपरी और 9,298.40
के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 8 में तेजी
रही। इसमें रियल्टी (1.54 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी(1.40 फीसदी),
प्रौद्योगिकी (0.94 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.37 फीसदी) और बिजली (0.29
फीसदी)में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में
स्वास्थ्य सेवाएं (0.98 फीसदी), तेल एवं गैस (0.67 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ
वस्तुएं (0.50 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.49 फीसदी) और औद्योगिक (0.44
फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ जानिये: केसर के चमत्कारी लाभ के बारे में]
[@ इन रोगों से निजात दिलाता है निम्बू पानी]
[@ IPL : यूसुफ ने KKR के लिए खेला 100वां मैच, ये 9 भी कर चुके हैं कमाल]