सेंसेक्स में 267 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | May 05, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 267.41 अंक गिरकर 29,858.80 पर और निफ्टी 74.60 अंकों की गिरावट
के साथ 9,285.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 15.93 अंकों की बढ़त के साथ 30,142.14 पर खुला
और 267.41 अंक या 0.89 फीसदी गिरकर 29,858.80 पर बंद हुआ। दिन भर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 30,176.55 के ऊपरी और 29,823.60 के निचले स्तर को
छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई
का मिडकैप सूचकांक 162.38 अंकों की गिरावट के साथ 14718.48 पर और स्मॉलकैप
सूचकांक 129.91 अंकों की गिरावट के साथ 15355.84 पर बंद हुआ।
नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी
14.65 की तेजी के साथ 9,374.55 पर खुला और 74.60 अंकों या 0.80 फीसदी की
गिरावट के साथ 9,285.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने
9,377.10 के ऊपरी और 9,272.00 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी
19 सेक्टरों में गिरावट रही। धातु (2.47 फीसदी), ऊर्जा (1.71 फीसदी), तेल
एवं गैस (1.61 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.31 फीसदी)और औद्योगिक (1.30
फीसदी) में सर्वाधिक गिरावट रही। (आईएएनएस)
[@ विटामिन और प्रोटीन से भरपूर है सूखे मेवे ]
[@ ऎसी महिलाओं को पसंद करते हैं पुरूष]
[@ मटर खाने के लाभ क्या जानते हैं आप!]