वित्तवर्ष के अंतिम दिन सेंसेक्स 27 अंक लुढ़का
Source : business.khaskhabar.com | Mar 31, 2017 | 

मुंबई। शेयर बाजार में तीन दिन तेजी के बाद वित्त वर्ष 2017-18 के अंतिम
दिन यानी शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 26.92 अंकों की गिरावट
के साथ 29,620.50 पर बंद हुआ, निफ्टी बिना किसी बदलाव 9,173.75 पर बंद
हुआ।
सेंसेक्स सुबह 13.51 अंकों की गिरावट के साथ 29633.91 पर खुला और 26.92
अंकों या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 29,620.50 पर बंद हुआ। दिनभर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 29687.64 के ऊपरी और 29552.61 के निचले स्तर को
छुआ जबकि निफ्टी बिना किसी बदलाव के 9,173.75 बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 12 सेक्टरों में मजबूती दर्ज की गई। सर्वाधिक
बढत वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे : ऊर्जा (2.52 फीसदी), तेल एवं गैस(1.85
फीसदी), धातु (1.13 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.05 फीसदी) और
पूंजीगत वस्तुएं (0.98 फीसदी)।
बीएसई के जिन सेक्टरों में गिरावट रही,
उनमें प्रमुख रहे - दूरसंचार (0.92 फीसदी), बैंकिंग (0.73 फीसदी), रियल्टी
(0.53 फीसदी) वित्त (0.52 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.36
फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मजबूती का रूख रहा।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 111.13 अंकों की बढत के साथ 14096.65 पर और
स्मॉलकैप 102.61 अंकों की बढत के साथ 14433.86 पर बंद हुआ।
--आईएएनएस
[@ ऎसे देखे अपना भविष्य और परेशानियों से पाएं छूटकारा]
[@ कभी न जाने दें ऐसे 6 लडकों को अपनी जिंदगी से]
[@ ...जब सेल्फी लेते वक्त लडक़ी को दिखा ऐसा नजारा, उड़े होश]