सेंसेक्स में 45 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Feb 08, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रूख देखने को मिला।
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 45.24 अंकों की गिरावट के साथ 28,289.92 पर
बंद हुआ, वहीं निफ्टी 0.75 अंक की मामूली बढत के साथ 8,769.05 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स सुबह 50.92 अंकों की तेजी के साथ 28,386.08 पर खुला और 45.24
अंकों या 0.16 फीसदी गिरावट के साथ 28,289.92 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार
में सेंसेक्स ने 28,391.64 के ऊपरी और 28,149.08 के निचले स्तर को स्पर्श
किया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी सुबह 6.25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 8,774.55 पर खुला और लगभग
पिछले दिन के ही स्तर 8,769.05 पर बंद हुआ। निफ्टी में बुधवार को 0.75 अंक
या 0.01 फीसदी की नाममात्र की बढ़त दर्ज की गई।
निफ्टी ने दिनभर के कारोबार में 8,791.25 के ऊपरी और 8,715.00 के निचले
स्तर को स्पर्श किया।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक हालांकि बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप
68.00 अंकों की बढ़त के साथ 13474.98 पर और स्मॉलकैप 29.55 अंकों की तेजी
के साथ 13557.60 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 14 में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं
(2.83 फीसदी), दूरसंचार (0.94 फीसदी), रियल्टी (0.90 फीसदी), उपभोक्ता गैर
अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.88 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।
जबकि तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.39 फीसदी), बैंकिंग (0.37 फीसदी), वित्त
(0.28 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.26 फीसदी) और सूचना प्रौद्योगिकी (0.18
फीसदी) गिरावट वाले सेक्टर रहे।
(आईएएनएस)
[@ यूपी चुनाव के दो सर्वे-एक में भाजपा,दूसरे में सपा-कांग्रेस अव्वल]
[@ वाट्सएप, फेसबुक की लत से ये हैं नुकसान]
[@ अश्वेत महिलाएं पाती हैं कम मेहनताना: वियोला डेविस]