शेयर बाजार में गिरावट,सेंसेक्स 54 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2016 | 

मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 53.60 अंकों
की गिरावट के साथ 27,876.61 पर और निफ्टी 0.55 अंकों की मजबूती के साथ
8,626.25 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 35.97 अंकों की तेजी के साथ 27966.18 पर खुला और 53.60 अंकों
या 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 27,876.61 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
सेंसेक्स ने 28,029.80 के ऊपरी और 27,845.63 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। टाटा स्टील (3.23 फीसदी),
एचडीएफसी (2.59 फीसदी), एनटीपीसी (2.48 फीसदी), कोल इंडिया (1.18 फीसदी) और
पॉवर ग्रिड (1.14 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में
प्रमुख रहे एक्सिस बैंक (2.53 फीसदी), टीसीएस (1.96 फीसदी), सनफार्मा (1.92
फीसदी), इन्फोसिस (1.36 फीसदी) और सिप्ला (1.09 फीसदी)।
निफ्टी सुबह 27.45 अंकों की तेजी के साथ 8,653.15 पर खुला और 0.55 अंकों या
0.01 फीसदी मजबूती के साथ 8,626.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,669.60 के ऊपरी और 8,614.50 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 31.68
अंकों की गिरावट के साथ 13,441.43 पर और स्मॉलकैप 26.25 अंकों की गिरावट के
साथ 13,556.89 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही।
धातु (3.34 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.43 फीसदी), उपयोगी वस्तुएं (0.88
फीसदी), बिजली (0.66 फीसदी) और वाहन (0.40 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी),
उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.10 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.06 फीसदी),
स्वास्थ्य सेवाएं (0.83 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.76 फीसदी)।
(आईएएनएस)