सेंसेक्स में 63 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 62.83 अंक गिरकर 30,188.15 पर और निफ्टी 21.50 अंकों की गिरावट के
साथ 9,400.90 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34.63 अंकों बढ़त के साथ 30285.61 पर
खुला और 62.83 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 30,188.15 पर बंद हुआ।
दिन भर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 30,299.74 के ऊपरी और 30,111.45 निचले स्तर को
छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 102.68 अंकों की गिरावट के साथ 14,854.45 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
124.57 अंकों की गिरावट के साथ 15,528.83 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी 14.25 अंकों की बढ़त के साथ 9,436.65 पर खुला और 21.50 या 0.23
फीसदी की गिरावट के साथ 9,400.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी
ने 9,437.75 के ऊपरी और 9,372.55 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 5 में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.16
फीसदी), रियल्टी (0.81 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.68 फीसदी), वाहन (0.12
फीसदी)और तेल एवं गैस (0.09 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उपभोक्ता वस्तुएं (0.98 फीसदी), वित्त
(0.89 फीसदी), बैंकिंग (0.89 फीसदी), बिजली (0.81 फीसदी) और स्वास्थ्य
सेवाएं (0.66 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय]
[@ ऎसे देखे अपना भविष्य और परेशानियों से पाएं छूटकारा]
[@ यहां पति-पत्नी 5 दिनों के लिए बन जाते हैं एक दूसरे से अंजान, जानिए क्यों ]