सेंसेक्स में 64 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2017 | 

मुंबई । देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 63.61 अंक गिरकर 30,301.64 पर और निफ्टी 25.60 अंक की गिरावट के
साथ 9,360.55 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों
पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 81.52 अंकों की बढ़त के साथ
30,446.77 पर खुला और 63.61 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 30,301.64 पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,534.15 के ऊपरी और 30,247.60 के
निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी
गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 203.18 अंकों की गिरावट के साथ
14,037.70 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 213.29 अंकों की गिरावट के साथ 14,556.57
पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित
संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.75 अंकों की तेजी के साथ 9,410.90 पर खुला और
25.60 अंकों या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 9,360.55 पर बंद हुआ। दिन भर
के कारोबार में निफ्टी ने 9,431.90 के ऊपरी और 9,341.65 के निचले स्तर को
छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में 2 में - तेल एवं गैस (0.50 फीसदी) व ऑटो (0.06 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई
के गिरावट वाले सेक्टरों में पूंजीगत सामग्री (2.62 फीसदी), दूरसंचार
(2.32 फीसदी), धातु (2.23 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.94) और रियल्टी
(1.87 फीसदी) प्रमुख रहे। (आईएएनएस)
[@ न हिलेगी, न डुलेगी Honda की यह Self Control मोटरसाइकिल]
[@ कुदरती उपाय से पाएं ढीली त्वचा में कसाव ]
[@ पढें अपने पार्टनर का दिमाग]