सेंसेक्स 8 अंक नीचे
Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2017 | 

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 8.21 अंक गिरकर 31,137.59 पर और निफ्टी 5.15 अंक की गिरावट के
साथ 9,616.10 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.71 अंकों की गिरावट के साथ
31,117.09 पर खुला और 8.21 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 31,137.59 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,213.12 के ऊपरी और 31,062.02 के निचले
स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 70.90 अंक की तेजी के साथ 14,696.19 पर और
स्मॉलकैप सूचकांक 154.03 अंक की तेजी के साथ 15,234.24 पर बंद हुआ।
जबकि,
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी 17.7 अंक की गिरावट के साथ 9,603.55 पर खुला और 5.15 अंकों या 0.05
फीसदी की गिरावट के साथ 9,616.10 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 8
सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.18 फीसदी), स्वास्थ्य
सेवाएं (1.17 फीसदी), पूंजीगत सामग्री (0.92 फीसदी), औद्योगिक (0.75 फीसदी)
और उपभोक्ता गैरअनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.51 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी
रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - तेल और गैस (1.58
फीसदी), धातु (1.12 फीसदी), ऊर्जा (1.10 फीसदी), बैंकिंग (0.48 फीसदी) और
आधारभूत सामग्री (0.30 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ अनाथ और गरीब बच्चों के मन की मुराद पूरी कर रहा है साई सौभाग्य मंदिर]
[@ दुनिया की ये ‘डेथ सेंटर’ जेलें जहां एक-दूसरे को मारकर खा जाते हैं कैदी]
[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]