सेंसेक्स में 80 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 15, 2017 | 

मुंबई | देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 80.18 अंक गिरकर 31,075.73 पर और निफ्टी 40.10 अंक की गिरावट के
साथ 9,578.05 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 66.98 अंकों की तेजी के साथ 31,222.89
पर खुला और 80.18 अंक या 0.26 फीसदी गिरकर 31,075.73 पर बंद हुआ। दिनभर के
कारोबार में सेंसेक्स ने 31,229.44 के ऊपरी और 31,026.48 के निचले स्तर को
छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही और स्मॉलकैप
सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 17.64 अंकों की गिरावट के
साथ 14,781.77 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 57.21 अंकों की तेजी के साथ
15,645.89 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों
पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.25 अंकों की गिरावट के साथ 9,617.90 पर
खुला और 40.10 अंकों या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 9,578.05 पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,621.40 के ऊपरी और 9,560.80 के निचले
स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी
(2.16 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.86 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं
(0.14 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.08 फीसदी), बिजली (0.05 फीसदी) में
सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस
(1.15 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.92
फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.68 फीसदी) और दूरसंचार (0.64 फीसदी) प्रमुख
रहे।
(आईएएनएस)
[@ ये हैं चुडैलों के गांव, तस्वीरें देख दंग रह जाएंगे आप]
[@ अगर आपकी कुंडली में हैं ये कारक, तो होगी लव मैरिज!]
[@ नौकरी ढूढ़ने से पहले जान ले इंटरव्यू से जुड़ी ये बातें]