सेंसेक्स में 95 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Apr 18, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक
सेंसेक्स 94.56 अंक गिरकर 29,319.10 पर और निफ्टी 34.15 अंक की गिरावट के
साथ 9,105.15 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स 74.12 अंकों की तेजी से साथ 29,487.78 पर खुला और 94.56 अंक या
0.32 फीसदी गिरकर 29,319.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने
29,701.19 के ऊपरी और 29,286.38 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप
सूचकांक 90.94 अंकों की गिरावट के साथ 14,296.13 पर और स्मॉलकैप सूचकांक
110.05 अंकों की गिरावट के साथ 14,844.11 पर बंद हुआ।
निफ्टी 23.70 अंकों की तेजी के साथ 9,163.00 पर खुला और 34.15 अंकों या
0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 9,105.15 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में
निफ्टी ने 9,217.90 के ऊपरी और 9,095.45 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से दो - उपभोक्ता सेवाएं (0.27 फीसदी) और बिजली
(0.03 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में रियल्टी (3.48 फीसदी), धातु (1.81 फीसदी),
ऊर्जा (1.04 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.94 फीसदी), दूरसंचार (0.94
फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.84 फीसदी) प्रमुख रहे।
(आईएएनएस)
[@ RCB के कोच डेनियल वेटोरी ने यह बताया खराब प्रदर्शन का कारण]
[@ एक बार चार्ज करो 318 घंटे चलेगा यह स्मार्टफोन....]
[@ बॉय-फ्रेंड से झगड़ा..तो अपनाएं ये टिप्स!]