businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 58 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex plummets58 points 223996मुंबई | देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 57.92 अंक गिरकर 31,213.36 पर और निफ्टी 16.65 अंक की गिरावट के साथ 9,647.25 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.63 अंकों की बढ़त के साथ 31316.91 पर खुला और 57.92 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 31,213.36 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,354.51 के ऊपरी और 31,193.77 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.57 अंकों की तेजी के साथ 14,834.42 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 46.69 अंकों की तेजी के साथ 15,472.55 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.50 अंकों की बढ़त के साथ 9,682.40 पर खुला और 16.65 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 9,647.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,688.70 के ऊपरी और 9,641.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य सेवाएं (1.64 फीसदी), धातु (0.72 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.38 फीसदी), वित्त (0.28 फीसदी) और बिजली (0.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में तेल एवं गैस (1.38 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.33 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.19 फीसदी), ऊर्जा (0.91 फीसदी) और दूरसंचार (0.75 फीसदी) प्रमुख रहे।(आईएएनएस)

[@ ऎसा भी हुआ! क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को ट्राफी की जगह मिली गाय... ]


[@ डॉक्टरी,इंजीनियरिंग छोडो, शौक को बनाएं करिअर]


[@ ऐसे करें पूजा, घर में कभी नहीं आएगी धन की कमी]