सेंसेक्स में मामूली गिरावट,मिड व स्मॉलकैप में तेजी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2017 | 

मुंबई। शेयर बाजारों में शुक्रवार को भी बिकवाली का दबाव नजर आया और
खरीदारों एवं निवेशकों को बहुत थोडे समय के लिए ही ग्रीन सिग्नल दिखा।
सेंसेक्स 7.34 अंक गिरकर 28,832.45 पर बंद हुआ और निफ्टी 2.20 अंक नीचे
8,897.55 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स सुबह 12.29 अंकों की कमजोरी के साथ 28,827.50 पर खुला और 7.34 अंक
या 0.03 फीसदी गिरकर 28,832.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स
ने 28860.13 के ऊपरी और 28716.21 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 16.25
अंकों की कमजोरी के साथ 8,883.50 पर खुला और 2.20 अंक या 0.02 फीसदी गिरावट
के साथ 8,897.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,907.10 के
ऊपरी और 8,860.10 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से पांच सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। वित्त
(0.50 फीसदी), उपभोक्ता तेज खपत वस्तुएं (0.39 फीसदी), बैंकिंग (0.26
फीसदी), वाहन (0.23 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.07 फीसदी) में गिरावट
दर्ज की गई। तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (1.21 फीसदी), तेल एवं गैस
(1.12 फीसदी), ऊर्जा (1.09 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.02 फीसदी) और
रियल्टी (0.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि शुक्रवार को भी तेजी का
रूख रहा। मिडकैप 31.26 अंकों की तेजी के साथ 13409.04 पर और स्मॉलकैप
सूचकांक 45.69 अंकों की तेजी के साथ 13620.17 पर बंद हुआ। स्मॉलकैप सूचकांक
ने एक दिन पहले ही गुरूवार को अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर 13833.59 को
छुआ है।
(आईएएनएस)
[@ चुकंदर के चमत्कारी लाभ जानकर हैरान हो जाएंगे आप]
[@ कपूर के यह उपाय आपको बना देंगे मालामाल]
[@ सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]