सेंसेक्स में 9 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Jan 13, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 9.10 अंकों की गिरावट के साथ 27,238.06 पर और निफ्टी 6.85
अंकों की गिरावट के साथ 8,400.35 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)
का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 130.85 अंकों की
मजबूती के साथ 27,378.01 पर खुला और 9.10 अंकों या 0.03 फीसदी गिरावट के
साथ 27,238.06 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,459.75 के
ऊपरी और 27,143.07 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी सुबह 50.45 अंकों की मजबूती के साथ 8,457.65 पर खुला और 6.85 अंकों
या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 8,400.35 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,461.05 के ऊपरी और 8,373.15 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप में तेजी देखी गई। मिडकैप
3.46 अंकों की गिरावट के साथ 12,639.03 पर और स्मॉलकैप 3.26 अंकों की बढत
के साथ 12,689.85 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से 6 सेक्टरों में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.21
फीसदी), वित्त (0.58 फीसदी), बैंकिंग (0.32 फीसदी), ऊर्जा (0.20 फीसदी) और
स्वास्थ्य सेवाएं (0.16 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- सूचना प्रौद्योगिकी (1.89
फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.72 फीसदी), दूरसंचार (1.19 फीसदी), वाहन (0.77
फीसदी) और बिजली (0.52 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ EXCLUSIVE: डिंपल यादव को दी जाएगी अहम जिम्मेदारी]
[@ Punjab election-सेना के अफसरान रहें ये अब कौनसा मैदान मारने की तैयारी में है...]
[@ राशि से जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर]